Narahara, Meerut, Upper Primary School 28 may 2014
देश को जहां 15वां प्रधानमंत्री मिला वहीं मेरठ को 15वीं एनालेमा सौर घड़ी भी मिली। इस एनालेमा सौर घड़ी को बेसिक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर बनाया है। उन्होंने यह घड़ी जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय नराहड़ा को समर्पित की। यह बेसिक स्कूल में बनी सबसे पहली एनालेमा सौर घड़ी है। पिछले दो दिन से बेसिक स्कूल के हेड मास्टर और प्रगति विज्ञान संस्था के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद मतीन अंसारी के निर्देशन में स्कूल के शिक्षक और बालक इसे बनाने में लगे हुए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिवेंद्र सिंह ऐरी ने इसे ऐतिहासिक पल बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घड़ी का निर्माण सभी स्कूलों में होना चाहिए। मेरठ विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि यह अभी तक बेसिक शिक्षा के स्कूलों में बनी सबसे पहली एनालेमा सौर घड़ी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी मेरठ ब्लाक भारत भूषण त्यागी, नीरज यादव, माला, गीता सचदेवा, अब्दुल गफ्फार खां, नाहिद बेगम, सय्यारा बेगम, विनित कुमार, निशा नागर व मोनिका आदि उपस्थित रहे। आगे जानिए, कैसे बताती है यह घड़ी...
http://www.bhaskar.com/article/UP-MEER-meerut-basic-school-first-analema-solar-watch-latest-news-4628513-PHO.html
http://www.bhaskar.com/article/UP-MEER-meerut-basic-school-first-analema-solar-watch-latest-news-4628513-PHO.html
Afficher Analemma sur une carte plus grande